क्या यूट्यूब टिप्स देखना आपके चैनल के लिए नुकसानदायक हो सकता है?

मज़ाक से हटकर, मैं सीरियसली कह रहा हूँ कि अगर आपका यूट्यूब चैनल है, तो आँखें बंद करके यूट्यूब टिप्स देखना बंद कर दीजिए। यूट्यूब टिप्स देखकर न जाने कितने क्रिएटर्स ने चैनल बनाए थे, जिनके न ही तो अब चैनल मॉनेटाइज़ हो रहे हैं और जिनके मॉनेटाइज़ चैनल थे, वे एक-एक करके डिलीट होने लगे हैं।

मैं आज इस ब्लॉग में किसी भी यूट्यूबर का नाम नहीं लूंगा, लेकिन जिनके बारे में मैं बताना चाहता हूँ, उनमें से किसी एक को भी छोड़ूंगा नहीं।

यूट्यूब टिप्स देने वाले क्रिएटर्स का छुपा हुआ चेहरा

अगर आप एक यूट्यूब वीडियो क्रिएटर हैं, तो इस ब्लॉग को स्किप करना आपके लिए भारी पड़ सकता है।

नए क्रिएटर्स को यह समझ नहीं आता कि यूट्यूब पर जो क्रिएटर कुछ टिप्स बता रहे हैं, वे सही हैं या नहीं।

  • इन्हें देखकर क्रिएटर्स अपने 6-7 महीने, एक साल, या दो साल बर्बाद कर देते हैं।
  • यूट्यूब टिप्स देने वाले क्रिएटर्स अक्सर सही जानकारी के बजाय वह बताते हैं जो उन्हें अपने व्यूज और फॉलोअर्स बढ़ाने में मदद करे।

आपको बचकर क्यों और कैसे रहना चाहिए?

जब आप किसी टिप्स को देखकर अपने यूट्यूब चैनल पर बड़ा एक्शन लेने का सोचें, तो यह जरूर चेक करें:

  1. सोर्स की विश्वसनीयता:
    • क्या वह क्रिएटर खुद एक सफल यूट्यूबर है?
    • क्या उसके बताए टिप्स की वैधता है?
  2. सही जानकारी के लिए भरोसेमंद सोर्सेस:
    • यूट्यूब का आधिकारिक क्रिएटर चैनल
    • यूट्यूब ब्लॉग्स, जहाँ लगभग हर अपडेट और महत्वपूर्ण जानकारी सबसे पहले मिलती है।
    • वेरिफाइड और सुरक्षित प्लेटफॉर्म्स, जैसे SEEKHO।

यह एक बहुत बड़ा मुद्दा है, जिसे मैंने आपके सामने रखा है। आपके विचार और फीडबैक मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं।

Leave a Comment